Laldhang Samachar…बारिश ने दी राहत| अन्नदाताओं के चेहरे खिले| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग


आखिरकार तपती गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल ही गयी है। इंद्रदेव प्रसन्न हुये हैं और बारिश ने राहत पहुंचा दी है। हालांकि यह बारिश नाकाफी ही है लेकिन राहत जरूर मिल गयी है। गर्मी से राहत के साथ ही यह बारिश फसलों के लिये भी अच्छी मानी जा रही है। कहने का मतलब यह है कि बारिश से राहत भी मिली है और किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं।


बात लालढांग क्षेत्र की ही करें तो यहां भी किसानों के लिये बारिश काफी राहत लेकर आयी है। बताया जा रहा है कि यहां गन्ना की फसल बिल्कुल सूख ही गयी थी। समय धान की रोपाई का भी है तो रोपाई के लिये बारिश मुफीद ही साबित हो रही है।
झमाझम बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल गये हैं।

ad12


किसान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह बारिश ठीक समय पर हुई है अब धान के रोपाई हो जाएगी । रघुवीर सिंह जयपाल सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय, वसीम अहमद, नवीन चमोली, कुलदीप डबराल आदि ने बताया कि बढ़िया बारिश हुई आम की फसलों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। बारिश के चलते गर्मी से राहत भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *