Weather Update News..उत्तराखंड में इस दिन पहुंचेगा मानसून| Click कर पढ़िये हाल-ए-मौसम

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


तन झुलसाती प्रचंड गर्मी के बीच राहत भरी खबर आयी है। खबर यह है कि अपने उत्तराखंड में अब मानसून आने ही वाला है। इससे भी अच्छी खबर यह है कि प्री-मानसून की बारिश होने की भी संभावना जतायी गयी है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो उत्तराखंड में भले ही अभी मानसून पहुंचने में दो दिन का समय बाकी है। लेकिन बुधवार प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत, टिहरी और पौड़ी जिले में बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

ad12

इससे पहले मंगलवार की बात करें तो मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 37.9 डिग्री रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के हवाले से खबर है उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से 28 जून को प्रवेश करेगा। इससे पहले कुछ जिलों में कहीं-कहीं प्री-मानसून की तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *