Garhwal Samachar..गुमखाल-सिलोगी-घट्टुगाड़ मोटरमार्ग खस्ता हाल| कौन लेगा सुध| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


पहाड़ में सड़कों का बड़ा ही बुरा हाल है। सड़क बनती कम हैं और क्षतिग्रस्त ज्यादा होती हैं। इसके बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं रहता है। अपने यमकेश्वर विधानसभा में कुछ साल पहले बनी गुमखाल सिलोगी घट्टुगाड़ मोटरमार्ग का भी ऐसा ही हाल है। आलम यह है कि जब इस सड़का निर्माण हुआ था तब लगा था कि वाह क्या बात है। लेकिन फिर वहीं हुआ जिसका डर था। आइये जानते हैं द्वारीखाल से जयमल चंद्रा की यह रिपोर्ट क्या कहती है। पूरा मामला तब समझ में आयेगा जब पूरी खबर पढ़ेंगे।


गुमखाल सिलोगी घट्टुगाड़ मोटरमार्ग की लंबाई लगभग 85 किमी है वर्ष 2021 में उक्त मोटरमार्ग शासन द्वारा एनएच धुमाकोट को दिया गया। सड़क की मरम्मत के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए भी स्वीकृत हुऐ लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा घोर लापरवाही के कारण सड़क के बुरे हाल कर दिए। आरोप है कि कहीं भी नालिया नही बनाई,यहां तक कि कुछ स्थानों में पिछले बरसात की स्लीप भी नही हटाई गई है,कुछ स्थानों में पैराफिट सड़क लेवल से नीचे हैं,कुछ स्थानों में डामर भी उखड़ गया है,
यह भी आरोप हैं कुछ जगहों में मोड बहुत तंग है वो भी चैड़े नही किए गए,सड़क सुरक्षा अधिनियम का कुछ भी ध्यान नहीं रखा गया है

ad12

पहले ये सड़क पूरे इलाके में सबसे अच्छी सड़क हुआ करती थी, जिसकी सभी तारीफ करते थे। यमकेश्वर विधानसभा में जब मुख्यमार्ग का ये हाल है तो अन्य ब्रांच सड़कों के क्या हाल होंगे ।क्या ये सोचनीय बिषय नही है? क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, विधायक,सांसद महोदय पहाड़ो की जनता ऐसी ही कठनाईयों से हमेशा रूबरू होती रहेगी। या शासनन प्रशासन के कानों मे कभी जूँ भी रेंगेगी। या चुनावी वादे हमेशा की तरह वादे ही रह जायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *