Garhwal Samachar…”गढ़वाली  देश भक्ति गीत “‘देश महान” |यूट्यूब पर|Click कर देखिये Vedio

Share this news

गढ़वाली गीतकार,लेखक एवं शिक्षक संदीप रावत द्वारा रचित गढ़वाली देश भक्ति गीत ‘देश महान ‘ सुमधुर संगीत के साथ आखर यूट्यूब  चैनल पर जारी किया गया है ।इस गीत में देश की महिमा एवं महानता का गुणगान किया गया है। इस गीत के शुरुआती बोल ‘मेरु देश हे भारत कु देखा जग मा बड़ो सम्म्मान चा, धोंदा चरण सिंधु रे हिमालै मुण्ड की शान चा ‘ हैं। पहले भी इस गढ़वाली देश गान को समूह गान के रूप में सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया है।

रा. इ. कॉलेज धद्दी घंडियाल के शिक्षक एवं गढ़वाली लेखक संदीप रावत द्वारा इसे लिखा गया है एवं कंपोज किया गया है।इस गढ़वाली देश भक्ति गीत ‘देश महान’  को पूर्व में भी समूह गान के रूप में काफी सराहना मिल चुकी है।।रा.इ.कॉलेज धद्दी घंडियाल और कुछ अन्य स्कूलों में यह गढ़वाली देश भक्ति गीत पहले से प्रार्थना सभा में देश गान के रूप में हो रहा है।
     अब इस गीत को संदीप रावत ने संगीतबद्ध करवाया  है।

गायक सर्वेश्वर बिष्ट के सुमधुर संगीत के साथ सर्वेश्वर बिष्ट  एवं नवोदित गायिका कु. श्वेता चंद की सुमधुर आवाज़ में यह गढ़वाली गीत ‘एक नए रूप में  ‘आखर यूट्यूब चैनल’ में देखने एवं सुनने को मिल रहा है।आखर ट्रस्ट के न्यू डांग स्थित कार्यालय में आखर यूट्यूब चैनल पर इस गीत को आखर ट्रस्ट के सदस्यों – अध्यक्ष एवं गीत के लेखक संदीप रावत, उपाध्यक्ष डॉ.नागेंद्र रावत, अनीता काला,सतीश काला,लक्ष्मी रावत,गीत के वीडियो में  भूमिका निभाने वाली साक्षी रावत ने रिलीज़ किया।इस गीत को रा.इ. कॉलेज धद्दी घंडियाल एवं श्रीनगर के आस -पास शूट किया गया है।

ad12

इसमें संदीप रावत,साक्षी रावत, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल के एम.बी.बी.एस के छात्र -छात्राओं ने अभिनय किया है। देश महान गीत के रिलीज़ होने के अवसर   पर संदीप रावत ने इस गीत की समस्त टीम, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल एवं रा.इ. कॉलेज धद्दी घंडियाल का आभार व्यक्त किया। एक दिन में ही इस गीत को यूट्यूब चैनल पर 1300 लोगों ने देख लिया है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *