हे भगवान…..गंगा में डूबने से मौत| यहां हुआ हादसा| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा
बुरी खबर आ रही है। खबर यह है कि गंगा में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी है। घटना से परिजनों व क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम ग्राम गाजी वाली में गंगा तट के किनारे शौर्य पुत्र युवराज उम्र 13 वर्ष अपने मामा के लड़के आर्यन के साथ शाम को स्नान करने गया था
जहां पर स्नान करते समय शौर्य गंगा में डूब गया सूचना प्राप्ति पर तत्काल स्थानीय पुलिस जल पुलिस एवं गोताखोर टीम के साथ मौके पर पहुंची है बच्चे की तलाश करने पर बच्चा मृत अवस्था में मिल गया है जिसको अस्पताल भेजा गया है , कार्रवाई प्रचलित है । शौर्य के पिता युवराज पुलिस में आरक्षी के पद पर वर्तमान में ऋषिकेश में तैनात है।