Baluni Hosptal Doon…फिर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर| जाना आपकी सेहत कैसी हैं| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
राजधानी देहरादून स्थित बलूनी अस्पताल लगातार सेवाभाव के साथ समाज सेवा के लिये प्रयासरत हैं। इस अस्पताल की ओर से समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेहत का ख्याल रखा जा रह है। एक बार फिर बलूनी अस्ताल ने यह नेक कार्य किया है। Baluni Multispecialty hospital is the top rated and best hospital in Dehradun Surgery, Laparoscopy, Gastro, Urology, Orthopedics, and Dental in Dehradun.
बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी द्वारा किया गया I शिविर में डॉ उदय शंकर बलूनी (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ सोनल श्रीवास्तव (एमडी मेडिसिन ,DNB Endocrinology ,) डॉ भाविन ब्रह्मभट्ट, (एम. डी मेडिसिन डीएनबी नेफ्रोलॉजि) के द्वारा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गयाI Baluni Multispecialty hospital is the top rated and best hospital in Dehradun Surgery, Laparoscopy, Gastro, Urology, Orthopedics, and Dental in Dehradun.
इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत भर्ती मरीजों से मुलाकात की एवं उन्हें फल वितरित किए I शिविर में डॉ संदीप कुमार टंडन, श्री बलबीर सिंह रावत, श्री अवधेश रावत एवं बलूनी हॉस्पिटल के सीईओ द्रवेश नौटियाल , कृष्णा छेत्री एवं अन्य स्टाफ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई शिविर में लगभग 70 से अधिक मरीज लाभवांवित हुए| Baluni Multispecialty hospital is the top rated and best hospital in Dehradun Surgery, Laparoscopy, Gastro, Urology, Orthopedics, and Dental in Dehradun. I