जय-जयकार | ” मां कात्यायनी ” के दिव्य स्वरूप की कथा| जयकारों से गूंजा कथा स्थल | अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार के लालढांग में धर्म-अध्यात्म का रंग बेहद ही गाढ़ा हो रखा है। यहां दिव्य व भव्य श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा चल रही है। 6 वें दिन भी आस्था का रंग गाढ़ा रहा। कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री भक्तों का अमृतपान करा रहे हैं। छठवें दिन कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने मां कात्यायनी के दिव्य स्वरूप धारण कथा का श्रवण कराया तो पंडाल मां के जयकारों से गूंज उठा।

ad12


शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रों के पावन अवसर पर लालढांग क्षेत्र में श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा चल रही है। यहां आस्थावान लोग कथा का श्रवण कर रहे हैं। इस दिव्य व भव्य कथा का प्रसारण केदार टीवी पर भी चल रहा है। इस मौके पर सुदन डबराल अनीता डबराल सत्यम डबराल अनिल शर्मा विनीत शर्मा विकास शर्मा शुभम डबराल समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *