जय हो…..लालढांग के लाल मंदिर में ” अमृत वर्षा “| श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा शुरू| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रों का श्रीगणेश हो गया है। इसके साथ हरिद्वार के लालढांग में भी श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ भी हो गया है। यह कथा 17 अप्रैल तक चलेगी। नवरात्रों के पुनीत अवसर पर शुरू हुयी इस कथा का शुभारंभ दिव्य व भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा का भक्तों ने पुष्पों से स्वागत किया। नजारा ऐसा रहा कि मन मंदिर में भक्ति की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित हो गयी। इसका प्रसारण केदार टीवी पर भी हो रहा है।
मंगलवार को मंगलकारी कामनाओं व भावनाओं के साथ जैसे ही दिव्य व भव्य कलश यात्रा शुरू हुयी। धर्म-अध्यात्म के जायकारों व जयघोषों के बीच जैसे ही कलश यात्रा आगे बढ़ी, भक्तों ने फूल बिखेरकर स्वागत किया।
इसके बाद विधि-विधान से कथावाचक पंडित अभिषेक शास्त्री अमृत कथा का रसपान कराया। इस अवसर पर
लाल रंग कीर्तन मंडली ने भजनों की प्रस्तुति देकर अध्यात्म के रंग को और भी गाढ़ा कर दिया।
इस मौके पर सुदन डबराल अनिल शर्मा विनीत शर्मा अनीता डबराल धर्मेंद्र उपाध्याय यशपाल रावत प्रकाश डोगरियल जय भंडारी कुलदीप डबराल संतोष नेगी समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे।