Good News…लालढांग के इस स्कूल में बहुत कुछ सुधरने वाला है|जल्द होंगे ये कार्य |अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडें, मीडिया हाउस-लालढांग


लालढांग स्थित जनता जू हा स्कूल लालढांग (पौड़ी गढ़वाल) की नयी कार्यकारिणी शिक्षण व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर आ रही है। शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने व छात्र संख्या बढ़ाने पर खासा फोकस है। स्कूल की मरम्मत व रखरखाव को लेकर भी मंथन चल रहा है। इसी सिलसिले में स्कूल की प्रबंधन कमेटी की एक अहम् बैठक हुयी है।

यहां यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि पिछले दिनों स्कूल प्रबंधक आलोक द्विवेदी स्कूल में बेहतर शिक्षण व्यवस्था और बेहतरी के लिये आदेश दिये थे। इसके अनुपालन में एक बार फिर बैठक हुयी है।

ad12


जिसमें आगामी नये सत्र में विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू व ब्यवस्थित रुप से चलाने हेतु, विद्यालय में प्रवेश पखवाड़े के अंतर्गत छात्र संख्या में अधिक से अधिक लाना, विद्यालय भवन का मरम्मत एवं रखरखाव, प्रबंधकीय व्यवस्था के अनुरूप अस्थाई रुप से अध्यापक की व्यवस्था आदि विषयों पर पदाधिकारी गण एवं सदस्य गणों ने परस्पर चर्चा परिचर्चा के उपरांत अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नवीन चमोली, उपाध्यक्ष मुस्तकीम, सदस्य सूदन डबराल,व अनिल शर्मा बैठक में उपस्थित रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *