Holi…| यहां होली मिलन कार्यक्रम में ढोल दमाऊ की थाप पर थिरके कदम| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया लालढांग-अनिल शर्मा
चुनावी रंग के संग फाग का रंग भी घुलने लगा है। होली एकदम नजदीक ही आ चुकी है। सो, होली गीतों की झंकार सुनने को मिलने लगी है। जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रामें की भी धूम तेज हो गयी है।
भावर क्षेत्र कोटद्वार कि विभिन्न संस्थाओं की ओर से होली मिलन का कार्यक्रम कुमाऊं सामाजिक सांस्कृतिक मैत्री संगठन के बैनर के तले े ग्राम चमरिया में सिद्ध बाबा मंदिर में सम्पन्न हुआ। लोगों ने होली के उत्सव में विभिन्न कुमाऊं संस्कृति में होली के गीत गाए तथा पारंपरिक वेशभूषा के साथ ढोल दमाऊ की थाप पर जम कर थिरके होली का उत्सव आज से प्रारम्भ किया गया
समारोह में विभिन्न , कोटद्वार की कीर्तन मंडली व महिला मंगल दल ने बैठी होली में कुमाऊं भाषा के होली के गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
इस अवसर पर कुमाऊं के लोककलाकार गायक दयाशंकर फूलारा जी के साथी कलाकारों ने होली के गीतों की आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर किया। प्रस्तुति देने वालों में प्रमुख रूप से सिद्ध बाबा महिला कीर्तन मंडली (चमरिया), पार्वती महिला कीर्तन मंडली ( कलालघाटी) कोटद्वार, महालक्ष्मी महिला कीर्तन मंडली (श्रीरामपुर) कोटद्वार, भागीरथी कीर्तन मंडली (सनेह) कोटद्वार. गीता जोशी. आदि प्रमुख रूप से थे|
मुख्य अतिथि के रूप में नंदन सिंह बिष्ट एवं लाला ओमप्रकाश ज्ञानदीप इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री मोहन चन्द हथेली तथा संगठन के अध्यक्ष हुक्म सिंह नेगी,जगदिश पाण्डेय, संगीता नेगी,काजल नेगी, मिनाक्षी पोखरिया, अंजली रावत, चिन्हित राज्य आन्दोलन कारी समिति रजि० के महामंत्री आर० एस ०मनराल,पुरन अधिकारी, प्रताप अधिकारी, रमेश मिश्रा, हरिश जोशी,दीपक मनराल, गोपाल अधिकारी,दीपा अधिकारी, विद्या भट्ट, शान्ति अधिकारी, आदि मौजूद रहे।