Laldhang News… ” गिंदी कौथिग “|14 जनवरी को होंगे ये कार्यक्रम|अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग में गिंदी कौथिग का रंग चढ़ा हुआ है। लोगों के उत्साह के आगे सर्द मौसम भी बेअसर साबित हो रहा है। 13 जनवरी को पहले दिन लोगों की भीड़ देखी गयी। 14 जनवरी को भी स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस कौथिग में होंगी। 15 जनवरी को होगा खास और खास। गेंद के लिये जोार आजमाईश। देखते हैं कौन बनता है विजेता। इस पर सभी निगाहें टिकी हुयी हैं।
14 जनवरी को लालढांग में आयोजित गेंद मेले का दूसरा दिन है। 14 जनवरी को भी स्कूली बच्चों का हुनर देखने को मिलेगा। पंडाल सजा हुआ है और झूले, चरखी समेत दुकानें सजीं हुयी हैं।
पहले दिन यानि 13 जनवरी को गिंदी कौथिग का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया। अंतिम दिन यानि 15 जनवरी को यहां एक खास किस्म की गेंद के लिये दो पक्षों के बीच जोर आजमाईश होगी। 15 जनवरी को ही यहां पौराणिक देवभूमि सोसायटी के लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे।