New Year-2024 में आदमी के 150 साल जीने के Formula पर Research| Clickकर पढ़िये पूरी खबर
Citylive today media house..World Predictions 2024
Nostradamus Predictions 2024: World Predictions 2024
निश्चित ही नये साल 2024 को लेकर आप भी खासे उत्साहित होंगे। ऐसा होना स्वाभाविक भी है। नये साल में क्या-क्या होगा। कैसे होगा साल-2024। इस खबर में जिन मामले का जिक्र कर रहे हैं वह बेहद ही खास है। नये साल 2024 में इंसान की उम्र बढ़ाने पर खोज होगी। सीधी बात कहते हैं कि नये साल में मेडिकल सांइस में ऐसी खोज होगी कि इंसान की उम्र दो गुना हो सकेगी। ये हम नहीं बल्कि भविष्य वक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी है। इसी विषय पर Citylive today Media House की यह खास रिपोर्ट। World Predictions 2024
Nostradamus Predictions 2024:
मीडिया रिपोर्टों के हवाले से ही खबर है और यह मीडिया में खूब तैर भी रही है। साल 2024 को लेकर फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस कई भविष्यवाणियां की हैं। माना जाता है कि 16वीं शताब्दी के नास्त्रेदमस आज भी अपनी भविष्यवाणी के लिए जाने जाते हैं। World Predictions 2024
Nostradamus Predictions 2024:
मीडिया रिपोर्टों के हवाले से ही ऐसा माना जाता है कि 1555 में नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी भविष्य के अनुमानों पर लेस प्रोफेटीज में प्रकाशित लेखों में दुनिया भर में हो रही घटनाओं का जिक्र किया गया है। यह बात ठीक ही है कि इन लेखों में अस्पष्ट ब्यौरे की वजह से कई भविष्यवाणियों के आकलन में दिक्कतें होती हैं। World Predictions 2024
Nostradamus Predictions 2024:
खबर में फिर हवाला मीडिया रिपोर्टों का ही दे रहे हैं। इसमें बताया जा रहा है कि नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2024 में मानव जीवन की अवधि बढ़ाने पर रिसर्च होगी। वैज्ञानिक व मेडिकल सांइस ऐसी खोज में लग जायेंगे जिससे इंसान की आयु दो गुना हो जायेगी। खेसी खोज होगी कि इंसानों की जिंदगी 150 से 170 सालों तक बढ़ जायेगी। सीधी बात कहें तो यदि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी हकीकत में तब्दील होती है तो इंसान दोगुना जीवन जी पायेंगे।
Nostradamus Predictions 2024:
तो सच हुयी हैं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी World Predictions 2024
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी को लेकर हर कोई उत्सुक रहता है। ऐसा माना जाता है कि नास्त्रेदमस की किताब लेस प्रोफेटिज में फ्रांस की क्रांति, जापान पर परमाणु बम गिराए जाने, एडोल्फ हिटलर के उदय समेत कई भविष्यवाणियां की थीं ये सच भी हुयी हैं।