Satpuli News…गीत-संगीत की तान में झूमने लगी ” नयारघाटी | 28 को चैतकी चैैत्वाली| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, सतपुली गढ़वाल

सतपुली में एक बार फिर से पंचायत महोत्सव का आज रंगारंग कार्यक्रम के साथ आगाज हो गया है। जिसमे स्थानीय स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। खास यह भी है कि 28 दिसंबर को अमित सागर भी अपनी प्रस्तुति महोत्सव में देंगे।

महोत्सव का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत, अक्षत कलश यात्रा के संघ अध्यक्ष विहिप पौड़ी जिलाध्यक्ष राकेश गौड़ ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोहा। लिया | सतपुली के पूर्व प्रधान व नगर पंचायत महोत्सव समिति अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद डंगवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अक्षत कलश यात्रा का भी भव्य स्वागत किया गया।

सतपुली रामलीला मैदान में आयोजित नवम नयार घाटी पंचायत महोत्सव 26 से 31 दिसम्बर तक चलेगा। जहाँ पहले दिन 26 और 27 को स्थानीय स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित की गयीं तो वहीँ 28 को अमित सागर एवं उनकी टीम तथा 29 और चर्चित गायक इन्द्र आर्य एवं रेनु बाला अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि 30 को वैदिक जागरण सम्राट मंगलेश डंगवाल एवं लोक गायक गजेंद्र राणा महोत्सव में शिरकत कर लोगों को मन्त्र मुग्ध करेंगे तो 31 को सतपुली क्षेत्र के स्थानीय लोक गायक जीतू मिंया और हेमंत बिष्ट सुरजीत पंवार की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी।

इस महोत्सव के पहले दिन मोर्डन पब्लिक, ग्रीन लैंड, इंटर कॉलेज सहित अनेक स्कूलों के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया द्य जिसमे स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई द्य जिसमे मॉर्डन पब्लिक स्कूल पहले, हँसराय चिल्ड्रन एकेडमी दूसरे व राप्रावि सतपुली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में लोकेश वर्मा, कल्पना रतूड़ी और कलावती देवी ने निभाया

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राइका सतपुली उम्मेद सिंह रावत ने की जबकि संचालन नरेश सुन्द्रियाल और अचलानंद डोबरियाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

ad12

महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल, कुसुम खंतवाल, इंदु जुयाल, चंद्रकला आर्य, पुष्पेन्द्र राणा, लोकेश वर्मा, सुचि राणा, रोहन नेगी, चन्द्रकला आर्य, कल्पना रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *