Police….खाकी ने ली तलाशी| चाकू बरामद| FIR| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग
श्यामपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध चाकू के साथ दबोचा है। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार में वीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस ने सक्रियता व तलाशी तेज कर दी है। चैकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इसी दौरान श्यामपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध मानते हुये उनसे पूछताछ की। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। मामले में दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1) अजमल पुत्र अलीजान निवासी ग्राम नलोवाला थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष ।
(2) वशीर पुत्र रोशनदीन निवासी ग्राम नलोवाला थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 40 वर्ष।
बरामदगी
02 अदद नाजायज चाकू।
पुलिस टीम
1- ASI विरेन्द्र सिंह गुसांई
2- का0 515 सन्दीप रावत
3- का0 222 सुनील असवाल