Attention…लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक| Click कर पढ़िये पूरी खबर
Citylivetoday. media house
क्रिसमस (Christmas 2023) का त्योहार इस साल सोमवार को मनाया जाएगा, इस कारण बैंकों में लंबा अवकाश रहने वाला है. वहीं चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में क्रिसमस के कारण लगातार पांच दिन तक बैंकों (Bank Holiday in December 2023) में अवकाश रहेगा. इस साल के अब बचे सिर्फ 9 दिनों में सात दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.
इन राज्यों में पांच दिन बैंक रहेंगे बंद-
23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेगा.
31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.
बैंक बंद होने पर ऐसे पूरा करें काम-
बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में लंबे वक्त तक बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. मगर बदलती तकनीक ने कई कामों को आसान बना दिया है. आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं