Rahul Malik…की नयी पारी की शुरूआत|यह खास कार्य किया Start | Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस’-हरिद्वार
आशियाना बनाने में बतौर DSA अहम भूमिका निभा रहे प्रतिभावान युवा राहुल मलिक का मन में अभी कुछ और करने का भी है। सीधे शब्दों में कहें तो अभी बहुत कुछ खास करना बाकी है। राहुल मलिक ने अब युवाओं को अंग्रेजी में दक्ष बनाने और विदेशों में नौकरी दिलाने की ओर कदम रख दिया है। इसके लिये उन्होंने हरिद्वार में बेहद खास कार्य भी शुरू कर दिया है। राहुल मलिक को बधाई। DSA का कार्य भी चलता रहेगा। अब आप सोच रहे होंगे आखिर राहुल मलिक करने क्या जा रहे हैं तो इसके लिये पूरी खबर पढ़िये तो आप भी बोलोंगे वाह भाई वाह। Rahul Malik is great । हम भी आपके साथ हैं। IELTS is the International English Language Testing System,
आपका अंग्रेजी में व्यापक साक्षरता का मार्गदर्शन करें! आईईएलटीएस से अपनी भाषा कौशल में माहिर बनें।
हमारी सुविधाएं:
अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण
समृद्धि की गारंटी
नवीनतम स्थानांतरण तकनीक
व्यावासिक प्रौद्योगिकी से लाभ
उत्कृष्ट स्कोर की सलाह
हमारे पाठ्यक्रमों में:
सुनने, पढ़ने, लिखने, बोलने के कौशल का विकास
मॉक टेस्ट और व्याख्यानों का सामूहिक अध्ययन
व्यक्तिगत मार्गदर्शन और प्रतिक्रिया
रजिस्टर करें और स्वयं को साबित करें!
संपर्क करें:
आईईएलटीएस स्कूल
फोन: 7500040088,7500040055
ईमेल: info@skyhighstudy.com
Web: skyhighstudy.com
आज ही रजिस्टर करें और आगे की शिक्षा में कदम बढ़ाएं
आइये अब सीधे मुद्दे पर चलते हैं। दरअसल, राहुल मलिक ने हरिद्वार में IELTS i की तैयारी करने का केंद्र शुरू कर दिया है। sky High Study के नाम से संचालित यह केंद्र युवाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगा। ऐसा राहुल मलिक का कहना है।
हरिद्वार के सांई मदिर के पास यह केंद्र शुरू किया गया है। बोलने की कला में माहिर राहुल मलिक बताते हैं कि हरिद्वार IELTS iके और भी केंद्र हैं। लेकिन हमारी मंशा कुछ खास और अलग हटकर करने की है। IELTS
मंशा बहते हुये पानी की तरह साफ है कि युवाओं को सही दिशा व दशा मिल सके। युवाओं क्रे सपनों को पंख लगाकर मंजिल तक पहुंचानें की ख्वाईश बचपन से ही रही है। सो, समय-सयम पर कुछ नया करने की चाहत हिलौरे भरती रहती है। राहुल मलिक ने युवाओं से अपील की है कि इस नयी पहल व शुरूआत का अधिक से अधिक फायदा उठाायें। IELTS i
बहरहाल, राहुल मलिक को बधाई और दिल से। उम्मीद करते हैं कि राहुल मलिक का कदम भी बेहद खास साबित होगा।