Police Action…खाकी के हत्थे चढ़ीं नशे के ” सौदागिरी “| अनिल शर्मा की Report
सिअी लाइव टुडे, मीडिया -अनिल शर्मा, लालढांग
नशा व नशे के सौदागरों पर खाकी का एक्शन जारी है। श्यामपुर थाना पुलिस ने इस बार महिला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि में श्यामपुर पुलिस के द्वारा दिनाक 08.12.2023 झुग्गी झोपडी चण्डीघाट मे एक महिला को देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाना श्यामपुर पर आबकारी अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
42 पव्वे देशी शराब
पुलिस टीम
1-कानि0 1522 अनिल रावत थाना श्यापुर हरिद्वार
2- एचजी अनुज 3-म0हो0गा0 वीरबती