बहुत खूब…. कल्जीखाल के घंडियाल में और मजबूत हुयी ” नारी शक्ति “| महिला क्रिकेट की हुयी शुरूआत| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
अपने पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक के घंडियाल अपने आप में कई विशेषतायें संजाये हुये हैं। अब इस पावन धरा नारी सशक्तिकरण की नयी शुरूआत हुयी है। यह मिसाल इतनी खास है कि बात बहुत दूर तक जा रही है और इसकी जमकर सराहना हो रही है।
पौड़ी गढ़वाल मे भी महिला क्रिकेट की शुरुआत हो गई है।था शुरुआत जनपद पौड़ी गढ़वाल के सुदूरवर्ती छेत्र कलजीखाल के घंडियाल से हुईं है। यहां स्वर्गीय दिनेश चंद्र रावत की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पौड़ी की टीम के नाम रहा।
प्रतियोगिता में जिले की कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया था। यह महिला क्रिकेट टूर्नामेंट कल्जीखाल ब्लॉक के घंडियाल निवासी क्षेत्र0 पंचायत सदस्य घंडियाल दीपक रावत द्वारा अपने पिता स्वर्गीय डीसीएस रावत की स्मृति में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि के तौर पर अर्जुन सिंह पटवाल ने किया
इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। टूर्नामेंट में सभी टीमों द्वारा खेले गए रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। भारी संख्या में दर्शक के रूप मे महिलाए भी फाइनल तक मैदान में डटी रही। विजेता टीम ने 7 ओवर में 34 रन का लक्ष्य दिया किन्तु उपविजेता टीम 7 ओवर में कुल 25 रन ही बना पाई।
फाइनल मुकाबला पौड़ी और सुतार गांव के बीच हुआ। जिसमें पौड़ी की टीम विजेता रही। अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 2100 रुपए एवं उपविजेता टीम को ₹1100 ट्रॉफियों के साथ प्रदान किए गए। इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष घंड़ियाल गायत्री देवी, श्रीमती अंजू रावत, प्रधानाचार्य संदीप रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, अशोक रावत,ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार आदि की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में संचालन संजय रावत द्वारा किया गया।