Happy Deepawali…एक दिया ” मन मंदिर ” में ऐसा जलायें कि…देवेंद्र भाई ने कही ये बात| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

समाज सेव व राशन डीलर देवेंद्र रतूड़ी ने दिल खोलकर देशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि इस त्योहार में जरूरतमंदों की सहायता भी करें यही इस पर्व को मनाने की सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त अंधेरे को दूर करने के लिये हर व्यक्ति अपने स्तर से प्रयास करें और खुशियों का एक दीप मन मंदिर में भी जलायें। यह ऐसा दीप है जो तन व मन के अंधियारे को हर लेता है। देवेंद्र कहा कि आओ मन मंदिर एक दिया मुहोब्बत का जलायें।