Jay Jay Shri Ram…ये पिता जी तुम्हारी सिया, आज रोकर तुमसे जुदा हो गयी और छलक उठे आंसू | कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
उत्तराखंड की देवभूमि में आजकल अध्यात्म का रंग गाढा हो रखा है। ऐसा लग रहा है मानो पूरी देवभूमी राममयी हो गयी सभी पहाड वासी राम भक्ति के रस में डूबे है और जय श्रीराम के जयकारो से पुण्य की धरा गुंजायमान हो रही है। विकास खंड द्वारीखाल के गाँव ग्वीन बडा जहाँ की लीला क्षेत्र में प्रसिद्ध है आज तृतीय दिवस की लीला सीता स्वयंबर का मंचन काफी आकर्षक रहा। मिथला नरेश राजा जनक के दरबार में गुरु विश्वामित्र के आदेश पर प्रभु श्रीराम ने जैसे धनुष तोड़ा तो रामलीला मंचन देखने आये रामभक्तो द्वारा जय श्रीराम के जयघोषो से पंडाल गुंजायमान हो गया।
पवन रावत द्वारा विवाह बधाई गीत ने रामभक्त दर्शक नाचने झूमने लगे। उसके बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन में दर्शको ने शानदार अभिनय को सराहा। सीता की विदाई के मार्मिक मंचन के विदाई गीत ये पिताजी तुम्हारी सिया आज तुम से रो रो कर जुदा हो रही है ।के भावुक मंचन देखकर रामभक्तो के आँसू छलक पडे।
इस दिव्य और भव्य रामलीला मंचन राम की भूमिका में रिषभ डोबरियाल, लक्ष्मण दीक्षित रावत, सीता अक्षय उनियाल, वाणासुर देवेन्द्र रावत, रावण अरविन्द उनियाल, अहिल्या प्रतिक्षा रावत, जनक दिनेश डोबरियाल द्वारा सुंदर अभिनय करने तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष सेमवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संदीप रावत, कमल उनियाल, प्रीतम पंवार, उपेन्द्र महन्त, अजय डोबरियाल, गणेश डोबरियाल, विनोद नेगी सहित विभिन्न गाँवो से आये बडी संख्या में राजभक्त मौजूद रहे। मंच संचालन भारत सिंह रावत ने किया।