Haridwar News…DIWALI के रंग में रंगा SDIMT| जल उठे दिये और खिल उठे दिल| विकास श्रीवास्तव की Report
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव, हरिद्वार
“Swami Darshnanand Institute of Management & Technology” is a pioneer institute located at prime location of city Haridwar near the bank of river ganga & 3.5 Km
ज्योति का पर्व एकदम नजदीक अ चुका हैं सो, तन व मन भी इसी के रंग में रंगा हुआ है। एसडीएमआई में आयोजित कार्यक्रम में दियों की आभा से मन में आशा व विश्वास से भर गया। दिये जले और दिल खिल उठे। पेश है विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा दीवाली फैस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी एवं ऋचा ओहरी सहित सभी अध्यापकों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
फैस्ट की ओर्गेनाइजिंग कमेटी मे संस्थान की एसि0प्रो0 दिव्या राजपूत एवं अंजुम सिद्दकी रहें। इवंेट में मेंहदी प्रतियोगिता की कोर्डिनेटर मितांशी विश्नोई, ज्योति राजपूत, बेय डेकोरेशन में सुंधाशु जगता एवं प्रशांत, दीया डेकोरेशन में मितांशी विश्नोई एवं दिप्ती चौहान, पोस्टर मेंकिंग में उमेश चन्द्रा एवं कीर्ति चुग, बैस्ट आउट ऑफ वैस्ट में हिमांशु, वॉल पेटिंग और सोलो डांस में रितिका कौशिक, वर्षा वर्मा रहें। रंगोली में कीर्ति चुग, सोलो सिंगिंग में दिव्या राजपूत एवं नितिश, ड्यूट डांस में कीर्ति चुग एवं दिप्ती चौहान रहें। डिसिप्लिंग कमेटी में पंकज चौधरी, अनुराग गुप्ता, वर्षा रानी एवं धरणी धर वाग्ले रहे।
प्रतियोगिताओं मे वॉल पेटिंग में दीक्षा, आदित्य, कशिश, रोहित, रितिका ने ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सोलो में दिव्या सक्सेना, रंगोली में कनिका, उर्वशी शैली , पोस्टर मेकिंग में गुरमीत, ड्यूट में विद्या, जीवांशी, मेहंदी में कनिका एवं दीया मंेकिग में प्रिया, शगुन, साक्षी, काजल एवं छाया की टीम प्रथम रही। स्टेज संचालन शगुन, प्रिया एवं रितिका ने किया।