Jay Jay Shri Ram….नयारघाटी में ” भव्य व दिव्य ” राजतिलक ने बिखेरी सिंदूरी आभा| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


इन दिनों नयारघाटी सतपुली में धर्म-अध्यात्म का रंग बेहद गाढ़ा हो रखा है। यूं कहें कि घाटी में जय-जय श्रीराम हो रखा है और भक्तजन इसी के रंग में रंगे हुये हैं। श्रीराम लीला मंचन का साक्षी बनने को खासो-आम पहुंचा। दिव्य व भव्य राजतिलक के साथ मंचन समाप्त हो गया है। इस दौरान कलाकारों को बेहद सधा अभिनय दिल को बाग-बाग कर गया। गायन, संगीत व अभिनय के संगम की ज्ञान गंगा नयारघाटी में प्रवाहित हुयी।


नयारघाटी सतपुली कई मायनों में खास है। दरअसल, पौड़ी जनपद के पांच विकास खण्डों के केन्द्र बिन्दु कहे जानी वाली नयार घाटी सतपुली में हमेशा से अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोने में प्रसिद्ध है चाहे वो रामलीला हो या पंचायत महोत्सव हो या अन्य समाजिक धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन हो यहाँ पर हर प्रकार के कार्यक्रम होने से सभी राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों को एक साथ मंच सहभागिता देखने को मिलती हैं। यह आयोजन नयार घाटी सतपुली के सभी जागरूक नागरिकों के द्वारा किये जाते है। वक्त था श्रीराम लीला मंचन का तो यह पुण्य कार्य भी संपन्न हुआ।


अंतिम दिवस की रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रावत कुट्टी भाई और अध्यक्ष जिला पंचायत पौड़ी श्रीमती शांति देवी के प्रतिनिधि मैत्री प्रकाश, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के निदेशक नरेन्द्र सिंह नेगी,जिला अध्यक्ष कांग्रेस कोटद्वार व सदस्य जिला पंचायत गुमलगांव भाई विनोद,दीनबंधु बलोदी,संजय डबराल जिला पंचायत सदस्य गढकोट,सदस्य जिला पंचायत भादसी कीर्ति कपरवान ,

ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सतपुली ग्रामीण कीरत रावत,अभियंता जिला पंचायत पौड़ी श्री सुदर्शन रावत , ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी,अध्यक्ष नगर पंचायत सतपुली के प्रतिनिधि श्री वेद प्रकाश वर्मा झबरा भाई,बृजमोहन रावत,प्रताप सिंह नेगी, मनी असवाल आदि की मौजूदगी रही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष रौतेला उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा,लोकेश बर्मा,इंदु जुयाल,सुनील डांडरियाल प्रेम सिंह रावत आदि ने सभी अतिथियों का श्रीराम का पटका एवं फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया
रामलीला के अंतिम दिवस का मंचन रावण कुंभकरण युद्ध से शुरू हुआ ।इसके बाद लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध और अंत में श्री राम द्वारा रावण का अंत कर असत्य पर सत्य की विजय पायी

ad12

उसके उपरान्त श्री रामचंद्र जी अयोध्या पहुंचे जहां पर उनका राजतिलक किया गया । इस दौरान अमरदीप पाल, पवन शर्मा, प्रशान्त शर्मा, आर्यन पाल, गौरांक लिंगवाल, संजय कुकरेती सत्यनारायण बेदी, पवन मिश्रा, प्रशांत बौठियाल ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया। जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की । जगदंबा डंगवाल ने संचालन किया और सभी अथितियो का अपने संबोधन में विशेष आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *