Police…चंडीघाट में चौपाल और खाकी ने बतायी ये बात| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
कानूनों की जानकारी आम आदमी को होना जरूरी है। इस दिशा में खाकी प्रयासरत है। समय-समय पर कार्यक्रमों के आयेाजनों के जरिये आमजन को कानूनों की जानकारी दी जाती है। इसी क्रम में हरिद्वार के चंडीघाट में चौपाल लगी और ग्रामीणों को तमाम कानूनों की जानकारी दी गयी। इसके अलावा नशे के दुष्प्रभावों को भी बताया गया। अपील की गयी कि आज ही नशे का सेवन छोड़े।
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा जनता को जागरूक हेतु चौकी चंडी घाट क्षेत्रांतर्गत चंडी घाट में चौपाल आयोजित की गई। जिसमें लोगों को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया, साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में ग्रामसभा के नवयुवकों को नशे से बचने हेतु युवक मंगल दल व ग्राम सुरक्षा समिति को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग/सहयोग करने हेतु निर्देशित किया। नशे के विरुद्ध विधिनुरूप दंडिक कार्यवाही, जागरूकता व संवेदीकरण अभियान जारी रहेगा ।