खबर लालढांग से…..प्रधानों के साथ SO श्यामपुर की बैठक| जानिये क्या कहे प्रधान जी| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने लालढांग् न्याय पंचायत के सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि अपनी अपनी ग्राम पंचायत में पंचायत निधि से प्रमुख चौराहों पर सीसी कैमरे लगाने और कोई भी घटना घटित होने पर पुलिस को सूचना देने को कहा। गाजीवाली के प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गाज़ीवाली सहित कांगड़ी और श्यामपुर में कई किरायेदार रहते हैं, सभी का सत्यापन होना चाहिए। साथ ही कहा कि फड़, रेहडी और कबाड़ी पर भी निगरानी की जाने चाहिए।
रसूलपुर मीठी बेरी के प्रधान कमलेश द्विवेदी ने कहा कि गांव मे शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का गस्त करना जरूरी है। बैठक मे लालढांग् के ग्राम प्रधान दिनेश कर्नवाल, बीडीसी सदस्य राजेश्वरी देवीे, संदीप कुमार, सुनील कुमार, योगेश चौहान, शशि झंडवाल, पवन पंत, मोहन, सफी लोधा, उपनिरीक्षक अंसुल अग्रवाल, पवन पंत, मोहन कलुडा, भुवन काला सहित ग्रामीण ऊपस्थित रहे।