खबर लालढांग से….नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 29 शिक्षार्थियों ने दिया Exam | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग से खबर है। संकुल लालढांग के परीक्षा केंद्रों पर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत परीक्षा कराई गई जिसमें संकुल लालढांग परीक्षा केंद्र पर 29 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगोलपुरा में 18 शिक्षार्थियों ने परीक्षा थी। यह कार्यक्रम 2022 से 2027 तक चलेगा इसके अंतर्गत देश के सभी निरीक्षर नागरिकों को साक्षर करने के लिए भारत सरकार ने यह कदम उठाया है इसके लिए आज पहली परीक्षा का आयोजन किया गया ।
इस परीक्षा में संकुल लालढांग दोनों परीक्षा केंद्रों पर 47 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस मौके पर नोडल अधिकारी तारा सिंह ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षा अगले वर्ष भी आयोजित की जाएगी तथा जिन शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी है उन्हें साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा, यह परीक्षा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र गॉड जी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगोलपुरा में श्री सुभाष चंद्र सिंह द्वारा संपन्न कराई गई