Tehri Garhwal News…22 August को कक्षा 1 से 12 के स्कूल रहेंगे बंद| भगवान सिंह रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, भगवान सिंह रावत, टिहरी गढ़वाल
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद टिहरी जनपद के चार विकासखंडों के कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी साझा की गयी है।
मीडिया को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 21 अगस्त 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुये विकासखण्ड भिलंगना, नरेंद्रनगर, चंबा और जौनपुर के कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में दिनांक 22 अगस्त 2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है