यमकेश्वर… प्रकृति ने फिर दिखाया ” रौद्र रूप “| डर-डर गुजारी सारी रात| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, यमकेश्वर

यमकेश्वर ब्लाक में प्रकृति ने फिर कहर बरपाया है। 13 अगस्त के बाद यहां प्रकृति के कहर से बरसाया है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सिंदुडी के बैरागड गाँव में भारी तबाही मचायी है। लोगों ने सारी रात डर-डर गुजारी। डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकलने का मजबूर हो गये। खबर यह भी है कि कुत्ता कटली गधेरा ने अचानक ही उफान पर आने के बाद अपना रास्ता बदल दिया। इससे अगाँव के बीचों बीच तबाही मचाते हुये हेंवल नदी की ओर बढ़ा जिससे कई घर टूटने व मलबे मंे दबने की खबर भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग डरे-सहमे हैं।

ad12


स्थानीय ग्रामीण विनोद जुगलान सुभाष जुगलान अरुण जुगलान नरेंद्र कपरवांण क्षेत्र पंचायत बूंगा एवं पर्यटन ब्यवसायी सुदेश भट्ट ,भगत राम जोशी ,श्रेय ,शेखर एवं स्थानीय युवाओं के साथ रात भर लोगों को सचेत करने में लगे रहे क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि बैरागड वर्तमान स्थिति में संपर्क मार्ग से पूर्ण रुप से कट चुका है जिस कारण प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कोई राहत नहीं पहुँची है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *