Happy independence day…..स्वतंत्रता सेनानियों के गांव ” बमोली ” में आजादी का जश्न, आन-बान-शान से फहराया ” तिरंगा “| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मे मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित यह कार्यक्रम देश के साथ साथ उत्तराखंड के हर विकास खंड व गांव गांव में भी मनाया जा रहा है।


बमोली गांव को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव के नाम से पूरे प्रखंड मे जाना जाता है तो भला यह गांव अपने आदर्शों को कैसे भूल सकता है। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी देव सिंह रावत के पुत्र रुद्री सिंह रावत जो की सतंत्रता संग्राम सैनानी उत्तराधिकारी संगठन पौड़ी के जिला सयोजक भी है के द्वारा अपने निवास बमोली मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडा रोहण किया गया। समस्त ग्रामवासियों द्वारा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी बाग सिंह, कर्नल बुद्धि सिंह, कैप्टन देव सिंह,रायफलमैन कोतवाल सिंह व रायफलमैन चतर सिंह को याद करते हुए भावभीनि श्रद्धांजलि दी गई।


इस अवसर पर बोलते हुए श्री रुद्री सिंह ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों पर गर्व है।हम उनकी कुर्बानियों को को नही भूल सकते हैं।

ad12


सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमल चंद्रा ने इस अवसर पर कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर सबके साथ मिलकर अपने गांव का विकास करने की आवश्यकता है।आपसी मतभेद को भुलाकर सबके साथ सबका विकास करना होगा।
इस कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान विनीता रावत,अतुल रावत, उप प्रधान कपिल देव,जगत सिंह, स्वयंवर सिंह,शकुंतला देवी,उर्मिला देवी,बेलम सिंह के साथ साथ समस्त ग्रामवासियों,बच्चो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *