Harela Festival…लगायी ” डाली ” और बचाने की कसम भी खायी| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


Harela Festival हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक अभी वृक्षारोपण हो रहा है। मानों प्रकृति श्रृंगार कर रही हो और प्रकृति प्रेमी हरियाली लाने की साधना कर रहे हों। पौड़ी जनपद के बमोली समेत अन्य गांवों में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां डाली लगायी भी गयी और डाली बचाने की कसम भी खायी गयी।


the hans foundation द हंस फाउंडेशन की पहल पर द्वारीखाल ब्लॉक के कई गांवों मे वृक्षारोपण का कार्य प्रगति पर है। Harela Festival बमोली मे भी 2000 पोधो के रोपण का कार्य चला। जिसे द हंस फाउंडेशन,वन विभाग चैलूसैण तथा फायर फाइटरो द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न कर लिया गया है। वृक्षारोपण के कार्य को सफल बनाने मे हंस फाउंडेशन के सतीश बहुगुणा,नरेंद्र धीमान,अंजू रावत,वन विभाग के भूपेंद्र भंडारी,कुलबीर सिंह रावत,सरपंच रुद्री सिंह रावत,फायर फाइटर माया देवी, दीपा देवी,गब्बर सिंह, जवाहर सिंह तथा सामाजिक कार्यकर्ता जयमल चंद्रा सभी का सहयोग रहा। Harela Festival

ad12


pauri distt at uttrakhand जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत बमोली में पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के उद्देश्य को फलीभूत करने में प्रयासरत हंस फाउंडेशन तथा इसके तहत संचालित परियोजना वन अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के तहत 2000 पौधा- रोपण कार्यक्रम जलमल चंद्रा जी के दिशानिर्देश में चल रहा है जिसमें गाँव के फायर फाईटरों के द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है हंस फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा , परियोजना सी.ओ. नरेंद्र धीमान एवं समस्त स्टाफ इस कार्य में गाँव के फायर फाईटरों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्य में सहयोग दे रहे हैं।इस पावन पौधारोपण कार्य में रुद्री सिंह रावत, गब्बर सिंह, श्रीमती माया देवी,श्रीमती दीपा देवी द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *