Uttrakhand Police….Court के आदेश के बाद तीन वारंटी दबोचे| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


न्यायालय के आदेश के बाद हरकत में आया पुलिस महकमे ने वारंटियों की धर-पकड़ तेज कर दी है। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों को सख्त लहजे में आदेशित किया है। पुलिस ने अलग-अगल मामलों में तीन वारंटियों को दबोचने मंे कामयाबी हासिल की है। तीनों न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।


पुलिस से जारी जानकारी के अनुसार, जिसके अनुपालन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से वाद संख्या 181/20 धारा 323/504/506 भादवि से संबंधित वारंटी देशराज पुत्र संतलाल निवासी रसूलपुर गोठ ,लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष तथा श्रीमती लाजवंती पत्नी देशराज निवासी रसूलपुर गोठ लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष तथा वाद संख्या 328/18 धारा 147/148/323/504/506 भादवि से संबंधित वारंटी मोहन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मंगोलपुरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को दिनांक 20.07.2023 को अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा वारंटीयों को अकब से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी चल रही है।

city live today.com

ad12

वारण्टी का नाम –
1- देशराज पुत्र संतलाल निवासी रसूलपुर गोठ लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार । उम्र 45 वर्ष।

  1. मोहन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मंगोलपुरा थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 36 वर्ष
  2. श्रीमती लाजवंती पत्नी देशराज निवासी रसूलपुर गोठ लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40वर्ष
    पुलिस टीम
  3. प्रभारी चौकी विनय मोहन द्विवेदी –
    2-हे का 341 शेर सिंह
  4. HG आशीष
    4.HG रिंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *