Laldhang News..विधानसभा अध्यक्ष व वन मंत्री तक पहुंची लालढांग की समस्यायें| सौंपा गया ज्ञापन| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कब होगा। क्या समस्यायें हैं। ये सब बातें व समस्यायें विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने तसल्ली से सुनीं। लोगों ने तमाम समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा हैं इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल लालढांग आये थे। इस मौके पर जनता से अपनी-अपनी समस्यायें रखीं। समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया है। लालढांग-चिलरखाल वन मोटर मार्ग का निर्माण एवं लालढांग बेरियर पर ली जा रही रोड फीस कम करने की मांग की गयी। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया।
गुरूवार को लालढांग चिल्लर खाल वन मोटर मार्ग के निरीक्षण के निमित्त लालढांग स्थित गेस्ट हाउस में वन मंत्री सुबोध उनियाल को बताया गया कि रसूलपुर मीठी बेरी जो कि वनक्षेत्र से घिरा है में स्थित वन्यजीव संघर्ष को रोकने हेतु सुरक्षा दीवार व संबंधी सुरक्षा हेतु निर्माण राजाजी नेशनल पार्क भूमि पर रवासननदी द्वारा किए जा रहे कटाव जो कि गांव के लिए घातक हो सकता है पार्क स्थित भूमि में तटबंध का निर्माण मेरे गांव रसूलपुर गोट का मुख्य रास्ता जोकि पूर्व से चलित कंडी रोड है को सही किए जाने हेतु निवेदन पत्र दिए आशा है जनहित में उक्त विषयों पर समस्याओं का निदान होगा
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी ग्राम पंचायत सदस्य गीता जोशी ग्राम प्रधान दिनेश कर्नवाल ग्राम प्रधान रसूलपुर में मीठी बेरी कमलेश द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल समाजसेवी सुदन डबराल मुस्तकीम प्रकाश डोबरियाल सुरेंद्र रावत पंकज चमोली कैलाश रावत गणेश कुकरेती विनीत शर्मा प्रताप सिंह एहसान आदि मौजूद रहे।