बाल-बाल बची उत्तराखंड की पहली चाय की दुकान| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस, अनिल शर्मा, लालढांग
अपने उत्तराखंड राज्य की पहली चाय की दुकान बाल-बाल बच गयी। बीती रात आयी आंधी से इस दुकान से सटा टीन सेट का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। इस टीन सेट पर एक विशाल पेड गिर गया। ठीक यहीं पर उत्तराखंड की पहली चाय की दुकान है। शुक्र है कि यह पेड़ इस चाय की दुकान पर नहीं गिरा।
चमोली टी स्टॉल लालढांग में फेमस चाय की दुकान है। कहते हैं कि यह उत्तराखंड की पहली चाय की दुकान है। बीती रात आयी आंधी में इस चाय की दुकान से सटा टीन सेट का मकान ध्वस्त हो गया। दरअसल, यहां एक विशाल पेड गिरा और ये टीन सेट का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। कह सकते हैं कि उत्तराखंड की पहली चाय की दुकान बाल-बाल बच गयी।