सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस बात गुरूवार की शाम की है जब गैंडीखता लालढांग के बीच एक बस व ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी। शुक्र है कि इसमें यात्रियों को हल्की सी ही चोटें आयी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंुचाया गया।