पौड़ी के फल्दा गांव के दीपक के जीवन में आया उजाला| एक रात में करोड़पति बने| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


पौड़ी जनपद के विकास खंड कल्जीखाल ग्राम फल्दा का दीपका कुमार बने एक रात में ही करोड़पति ड्रीम इलेवन ( dream11)) में जीते एक करोड़ दीपक वर्तमान में एसबीआई कल्जीखाल में पार्ट टाइम जॉब करते हैं। दीपक कुमार भारती को उम्मीद थी वह एक दिन जरूर करोड़ पति बनेगा वह गत दो साल से ड्रीम इलेवन गेम में अपना किस्मत आजमा रहा था आखिर ड्रीम इलेवन ने उसका करोड़ पति बनने का अपना साकार कर दिया

बैंक के पेंशनर ग्राम बुटली निवासी पूर्व सैनिक जोगेश्वर सिंह गुसाई ने बताया की 7 मई को दीपक कुमार ने मुझे से पांच हजार रुपए भी उधार की मांग की उसकी माता जी उनके गांव की वह इस नाते हमें मामा कहकर पुकारता है। और जब भी बैंक जाना होता है। नानी के गांव के होने नाते दीपक हमेशा चाय पानी भी पूछ कर अतिथि सत्कार करता था परिचित होने कारण उन्होंने उसे पांच हजार की धनराशि दे दी। मुझे शंका थी की मेरी दी गई धनराशि वापस भी आएगी यह नही मेरे द्वारा जैसी उन्हें ज्ञात हुआ की दीपक एक करोड़ की धनराशि जीत गया

जब भगवान देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यह कहवात दीपक कुमार पर सटीक बैठती हैं। आखिर दीपक कुमार रातों रात बना करोड़ पति उसके सारे सपने ड्रीम इलेवन गेम ने साकार कर दिए दीपक को बहुत बहुत शुभकामनाए।

ad12


संजय डबराल मिंटू जिला पंचायत सदस्य . व्यापार संघ कल्जीखाल अध्यक्ष अजय पटवाल सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह पटवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल नेगी बैंक कर्मियों सहित सभी क्षेत्र की जनता ने उन्हें बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *