चंडी देवी रोपवे के पास से तीन पियक्कड “धरे गये “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
मिशन मर्यादा के अंतर्गत थाना श्यामपुर हरिद्वार पुलिस द्वारा पवित्र स्थलों और घाटों पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान चंडी देवी रोपवे के सामने 3 व्यक्ति को शराब पीते पकडा गया। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के कृत्य से धार्मिक स्थल की पवित्रता व छवि खराब होती है। तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर तीनों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- संजीव पुत्र नारायण निवासी नंगल कला,थाना कुंडली सोनीपत हरियाणा
- सचिन पुत्र रमेश चंद निवासी उपरोक्त
3.बबलू पुत्र होसियार सिंह निवासी झाझर थाना बादली हरियाणा