गोविंद बल्लभ को याद किया और रक्तवीरों ने दिया खून| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पूर्व वर्षाे की भांति चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के 11वें रक्तदान शिविर में स्व गोविंद बल्लभ उपाध्याय जी के चित्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ मनीष दत्त एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी ने माल्यापर्ण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर रक्तदान शिविर का प्रारम्भ किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी ने रक्तदान किया और यह संदेश दिया कि रक्तदान 65 वर्ष की उम्र तक करने से कोई कमजोरी नही आती है इसलिये सभी को रक्तदान करना चाहिए ।


डॉ मनीष दत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठी ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड जनपद हरिद्वार द्वारा जो रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा को बचाने का कार्य कर रहे हैं वो सराहनीय है इनसे प्रेरणा लेकर अन्य संगठनों को भी आगे आना चाहिए।


प्रभारी रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार ने कहा कि रक्तदान करने से हाई बी पी, ह्रदयघात, ब्रेनहेमरेज होने का खतरा कम होता है इसलिये रक्तदान करें जिससे तीन रोगियों की जान बचाई जा सके।

45 रक्तदानियों ने रक्तदान करने आये जिसमे से 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान अब तक कर दिया है 06 रक्तदानी हाई बी पी, कम hb के कारण रिजेक्ट कर दिए गए


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार का अध्यक्ष सुरेंद्र जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि सभी रक्तदाताओं ओर कर्मचारियों का बहुत बहुत आभार जिन्होंने रक्तदान कर संगठन को सहयोग किया संगठन इसी तरह रक्तदान करने कराने में भागीदारी निभाएगा संगठन उपाध्याय जी के परिवार से विनोद उपाध्याय और उनके साथियों, राजेश पंत, राजन बडोनी, राहुल आदि का भी आभार व्यक्त करता है।


रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय की टीम में रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ रविन्द्र चौहान महावीर चौहान, उमेश सैनी, राखी तवान,मिथलेश, नेहा, वर्णिक चौधरी, सतीश, मनोज चमोली,सिमरन का भी संगठन आभार व्यक्त करता है

ad12


रक्तदान शिविर में सी एम ओ डॉ मनीष दत्त पीएमएस डॉ सी पी त्रिपाठी ,जीत सिंह, योगेश सिंह, विजय कुमार, मोहित, राहुल कोठारी, मुकेश कुमार,विनोद उपाध्याय, सोनू चौहान, अभी चौधरी, अर्पित लखेडा, संजय शर्मा, सन्नी शर्मा, पुष्प राज पांडे,, महेश कुमार ढींगरा, मुकेश सैनी, राकेश भँवर, दिनेश लखेडा, हीरालाल शर्मा, लोकेश, विशाल, कमल, शैलेन्द्र बहुखंडी, सचिन कुमार, अरुण, शिवकर, रूपेश गुप्ता, सतीश ठाकुर, हरीश सेमवाल, पवन, जतिन, राकेश, बिजेंद्र पाल, विशाल,राजेन्द्र तेश्वर आदि ने रक्तदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *