कल्जीखाल | सरकार किसान के द्वार, घंडियाल में कृषि महोत्सव| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
कल्जीखाल ब्लॉक की घंडियाल में सरकार किसान के द्वार आयोजित कार्यक्रम के तहत रोस्टर के मुताविक आज न्याय पंचायत घंडियाल में कृषि महोत्सव महोत्सव में किसानों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड पलायन एवं निवारण आयोग के सदस्य दिनेश रावत ने किसानों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आवाहन किया
उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के हित में लगातार अच्छे निर्णय ले रही है किसान सम्मान निधि हो या घसियारी किट योजना सहित किसानों की आजीविका विकास को लेकर कई योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं लेकिन अधिकारियों के स्तर पर इनको धरातल पर उतारने में कुछ कमियां देखने को मिल रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कृषि महोत्सव का अधिक से अधिक प्रचार कर योजनाओं का किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
24 अप्रैल से 3 अप्रेल तक समस्त न्याय पंचायतों में कृषि महोत्सव रथ के माध्यम व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा कृषि महोत्सव के ब्लॉक प्रभारी डॉ मनीष नेगी ने सरकार पहुपालन विभाग की ओर से पशुपालको के लिए योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करवाई उन्होंने 108 के तर्ज पर पशुओं की उपचार के लिए एक मोबाईल बैन ब्लॉक मुख्यलय में पशुधन अधिकारी सहित उपलब्ध रहती है। आप 1962 नंबर पर आप सहायता ले सकते हो उत्तराखंड ग्रामीण के शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने भी कृषकों को बहुत कम दर पर कृषि ऋण वितरण की जानकारी दी
इस मौके पर प्रभारी कृषि अधिकारी सुधीर नौटियाल,न्याय पंचायत प्रभारी ज्योति जोशी, त्रिपाठी शोभित,उद्यान निरीक्षक त्रिभुवन गुसाईं, पीएलवी जगमोहन डांगी,महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी, उप प्रधान संजय रावत,पशुधन अधिकारी आर पी कवटियाल, भारती लक्ष्मी देवी पूर्व एवं वर्तमान प्रधानो समेत ग्रामीणों की मौजूदगी रही। कार्यकम का संचालन दीपक रावत ने किया