यहां प्रधान जी की पहल पर ” रक्तदान शिविर ” | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा
लालढांग क्षेत्र में रक्तदान के लिये लोग आगे आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में दूसरा रक्तदान शिविर लगा हैं। इस बार जीवन रक्षक ब्लड सेंटर ने रक्तदान कैंप लगाया। इससे पहले यहां मां गंगे ब्लड सेंटर ने भी रक्दान कैंप लगाया गया था।
रविवार को ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठी बेरी कमलेश दिवेदी जी के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें सदस्य जिला पंचायत बृजमोहन पोखरियाल, आलोक द्विवेदी सुनील सैनी, भगवती बहुखंडी, जॉनी करण वाल ललित मेहरा आदि द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ने कहा कि रक्तदान किसी की जान बचाता है। हर नागरिक को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिये।
इस अवसर पर जीवन रक्षक ब्लड सेंटर के पदाधिकारियों ने भी जानकारी दी कि रक्तदान करने से रक्तदाता को भी कई लाभ होते हैं। स्वस्थ रहने के लिये हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने के बाद रक्तदान करना चाहिये।