इतना लाचार हुआ “बुढ़ापा ” कि “मोदी ” से भी नहीं मिल रहा न्याय|” महेंद्र राणा ” को आया गुस्सा| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
भले ही सरकार जीरो टॉलरेंस का ढोल पीट रही हो लेकिन इस पर सवाल उठ रहे हैं। अपने उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के यमकेश्वर का एक ऐसा मामला है जहां जीरो टॉलरेंस के दावे बेमाने साबित हो रहे हैं। यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति न्याय की खातिर सालांे से गुहार लगा रही है लेकिन मीठी गोली के सिवाय कुछ मिला ही नहीं है।
इस बुजुर्ग दंपत्ति की मानें तो उन्होंने न्याय के लिये डीएम से लेकर सीएम तक खत लिखे लेकिन मिली है तो केवल मीठी गोली। दंपत्ति का कहना है कि थक हारकर प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा गया है और उम्मीद थी कि पीएम मोदी जरूर न्याय दिलायेंगे लेकिन मोदी ने भी इस दंपत्ति को निराश किया है। यह मामला जमीन से जुड़ा है। इस बुजुर्ग दंपत्ति ने शासन-प्रशासन पर फर्जी रिपोर्ट बनाने का भी आरोप लगाया है।
वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक व समाज सेवी डा महेंद्र राणा ने एक बार फिर इस मामले को उठाया है। डा राणा का साफ कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। डा राणा ने यह भी कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे । आइये देखिये इस वीडियो में क्या है ये पूरा मामला।