Cheque Bounce मामले में आरोपी निर्दोष साबित| इस वकील ने की आरोपी की पैरवी

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


चेक बाउंस के एक मामले में न्यायालय ने एक आरोपी को दोषमुक्त किया है। अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने बताया कि विजयपाल की ओर से सुशील रावत के विरूद्व परिवाद दर्ज हुआ था। जिसमें चेक बाउंस का आरोप लगाया गया था। जमानत मिलने के बाद ट्रायल के दौरान आरोपी सुशील रावत की ओर से अधिवक्ता विजय कुमार ने न्यायालय में दलील पेश की।

मात्र 11 महीने में मिला न्याय 138 NI एक्ट में विजयश्री 25-4-2022 को कराई जमानत और 25-3-2023 judgment अधिवक्ता विजय उपाध्याय की मेहनत रंग लाई

ad12

न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत ने सुशील रावत को निर्दोष साबित करार दिया। अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा निराधार दर्ज कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *