ये है तनाव मुक्ति का Formula| दीदी ने साझा की उपयोगी जानकारी| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार

सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के प्रधानाचार्य/पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी की प्रेरणा एंव उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती के मार्गदर्शन में आज सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में अनुभूति धाम ब्रह्म कुमारी हरिद्वार द्वारा तनाव प्रबंधन पर एक सत्र का आयोजन किया गया।

संस्था से आई ब्रह्म कुमारी मीना दीदी एवं नंदिनी बहन द्वारा दैनिक जीवन में होने वाले मानसिक तनाव के कुशल प्रबंधन पर व्याख्यान दिया गया। सत्र के दौरान सर्वप्रथम संस्था के अन्तःकक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान के द्वारा दोनो ब्रह्मकुमारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान एवम स्वागत किया गया। तत्पश्चात ब्रह्मकुमारी मीना दीदी द्वारा दैनिक जीवन मे तनाव उत्पन्न होने का कारणों, लक्षणों एवं तनाव से मुक्ति के सम्बंध में ओजस्वी एवं उपयोगी व्याख्यान दिया गया।

संस्थान में प्रशिक्षणरत मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के प्रशिक्षुओं, जी0आर0पी0 स्टाफ एवं संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित लगभग 270 पुलिस कार्मिकों द्वारा उक्त व्याख्यान का लाभ उठाया गया। कार्यक्रम के अंत में निरीक्षक संजय चौहान के द्वारा पधारी दोनों ब्रह्मकुमारीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

ad12

सभी प्रतिभागियों के द्वारा एक स्वर में उक्त सत्र की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और इसे स्वंय के लिये अत्यंत लाभदायक बताया। उक्त सत्र में सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार के अंतः कक्ष प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, प्रतिसार निरीक्षक बिपेंद्र सिंह, एचडीआई संदीप नेगी, थानाध्यक्ष जी0आर0पी0 हरिद्वार अनुज कुमार, उ0नि0 अशोक कुमार पेशकार एस0पी0 जी0आर0पी0, सूबेदार मेजर राजेन्द्र लखेड़ा आदि के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *