BJP….निशंक ने भरा जोश तो स्वामी ने की ये अपील| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग में सांसद हरिद्वार डा रमेश पोखरियाल निशंक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यककर्ताओं में जोश भरा। दोनों ने कार्यकर्ताआंे को दोगुना उत्साह व उमंग के साथ कार्य करने का आह्वान किया। आने वाले साल में लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने को युद्धस्तर पर कार्य करने की अपील की गयी।
गुरूवार को श्यामपुर मे लालढांग भाजपा मंडल समिति की बैठक मे पहुचे हरिद्वार सांसद डा० रमेश पोखरियाल निशंक ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का कार्य करें। पदाधिकारी और कार्यकर्ता ग्रामीण के आख़री परिवार तक पहुचे।आम जन सामान्य की सार्वजनिक समस्याओ का समाधान तलाशने का कार्य करें। ताकि पीड़ित परिवार को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव को लेकर आप सभी को कठिन परिश्रम करना है। ताकि मोदी के नेतृत्व मे देश और समाज का विकास हो सके। कहा कि पार्टी की सभी ग्रामीण इकाईयोें का गठन कर उन्हे जिम्मेदारी सौपी जाए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पार्टी कि ताकत हमारे कार्यकर्ता है भाजपा अपने कार्यकताओ का सदा सम्मान करती रही है। नई मंडल और जिला इकाइयो का गठन हो चुका है। अब सभी को इक जुट होकर भाजपा के लिए कार्य करना है। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र मे चहुमुखी विकास कर रही है। सड़क , बिजली, पानी, स्वास्थ्य हर क्षेत्र मे लालढांग क्षेत्र आगे बढ़ा है।
लालढांग मंडल अध्यक्ष सीमा चौाहान ने आश्वशत करते हुए कहा कि लालढांग क्षेत्र मे सरकार की योजनाओ को गाँव के हर व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करेंगे। उनकी टीम मातृत्व शक्ति को आगे लेकर चलेगी।
बैठक मे जिलापंचायत उपाध्यक्ष अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला पंचायत् सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल, आलोक द्विवेदी, ग्राम प्रधान देवेंद्र नेगी, पवन पंत, रतन भगत, सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।