रूड़की @ अन्नू शर्मा व मुन्नी देवी को मिला टीचर्स आईकॉन अवॉर्ड| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस रूड़की
देश के शिक्षकों की नवाचारी शिक्षण के संवर्धन व विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था के विकास हेतु कार्यरत उदघोष शिक्षा का नया सवेरा प्रकल्प डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में अखिल भारतीय द्वितीय अ0भआ0 शैक्षिक विमर्श एवं शैक्षिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जनपद हरिद्वार के रुड़की नगर निगम के सभागार में किया गया
इस अभियान में देश भर से आए 22 राज्यों के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर के समस्त 130 शिक्षक शामिल हुए इस अवसर पर रुड़की के मेयर गौरव गोयल जी ,सहायक निदेशक एससीआरटी डॉ श्री कृष्णानंद बिजलवाण जी एवं सहायक निदेशक शिक्षा विभाग डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मैराज अहमद जी उपस्थित रहे।
टीचर्स आईकॉन अवॉर्ड 2023 के सम्मान समारोह में विद्यालय मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी की दो प्रवक्ता श्रीमती अनु शर्मा प्रवक्ता गृह विज्ञान एवं श्रीमती मुन्नी देवी प्रवक्ता समाजशास्त्र का चयन शिक्षा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए किया गया इस अवसर पर रुड़की के मेयर गौरव गोयल जी सहायक निदेशक श्री कृष्णानंद बिजलवाण जी एवं सहायक निदेशक श्री चंडी प्रसाद घिल्डियाल जी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन श्री मैराज अहमद जी के द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र,शील्ड ,मेडल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दोनों प्रवक्ताओं को आइकन अवार्ड प्राप्त करने पर बधाई दी। विद्यालय की प्रवक्ताओं को नवाचारी कार्य को लेकर उदघोष शिक्षा का नया सवेरा आयोजित कार्यक्रम में टीचर्स आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया