Haridwar @ जमीन खरीदना हुआ और भी महंगा| ऐसे बढ़े Circle Rate | Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
उत्तराखंड में जमीन खरीदना महंगा हो गया है। सरकार ने जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस खबर में हरिद्वार जिले की स्थिति का जिक्र कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हरिद्वार जनपद में कृषि और गैर-कृषि दोनों ही श्रेणियों में चिह्नित क्षेत्रों में सर्वाधिक सर्किल रेट तय हुये हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हरिद्वार जिले के आबादी क्षेत्र में गैर कृषि भूमि में सर्किल रेट में एक प्रतिशत से 233 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुयी है। मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि सर्वाधिक 233 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पिरान कलियर के बेड़पुर गांव में की गयी है। गांव में अब 1500 रुपये प्रति वर्गमीटर सर्किल रेट को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति वर्गमीटर किया गया है। इसी प्रकार से रुड़की क्षेत्र में हरिद्वार मार्ग, नया बाइपास, बुग्गावाला समेत प्रमुख मार्गों पर सर्किल छह फीसद से 100 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं।
कृषि भूमि में शून्य से 400 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। हाईवे स्थित पतंजलि योगपीठ के समीप हरिद्वार बार्डर पर सांतरशाह में सर्किल रेट को 60 लाख प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर तीन करोड़ प्रति हेक्टेयर किया गया है। यह रेट बाजार भाव से अब भी काफी कम माना जा रहा है।