1 2 व 3 प्राप्ति, प्राची व दीपाली| भाषण प्रतियोगिता में चमके सितारे| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वन अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत राजकीय इन्टर कालेज देवीखेत विकास खण्ड द्वारीखाल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का विषय वन अग्नि के दुष्प्रभाव व रोकथाम था जिसमे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया छात्रध्छात्राओं ने सुन्दर व सटीक लेख से वनाग्नि से होने वाली हानि व उसकी रोकथाम के लिए किये जाने वाले प्रयासों के बारे मे विस्तारपूर्वक लिखा। निर्णायक समिति द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें कु. प्राप्ति कक्षा 10 प्रथम, कु. प्राची कक्षा 11 द्वितीय , कु. दीपाली कक्षा 11तृतीय,एंव10 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
पविंद्र सिंह, श्री अखिलेश रावत, श्री शिवचरण सिंह, श्री हरेंद्र सिंह राणा व अंजू रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या राजीव सिंह एवं अन्य अध्यापकों द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में हंस फांउडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश बहुगुणा, नरेंद्र धीमान (सी. ओ.) , अंजू रावत (मोटिवेटर) आदि भी उपस्थित रहे।