नमस्कार द्वारीखाल @ 13 होनहार छात्रों ने बहुत खूब बताया वनों का महत्व| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जमयल चंद्रा, द्वारीखाल
हंस फाउंडेशन द्वारा वन अग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत राजकीय इन्टर कालेज सिलोगी विकास खण्ड द्वारीखाल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 13 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय मनुष्य के जीवन में वनों का महत्व था, जिसमे सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का सुंदर प्रस्तुतीकरण रहा।
प्रतियोगिता के प्रतिभागीे छात्र-छात्राओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय व अन्य 10 विधाथियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। जिसमें कु0 नेहा कक्षा 11(प्रथम),कु0 रूचि कक्षा 11(द्वितीय),कु0 सिमरन कक्षा 11(तृतीय)रही।अन्य विधाथियों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या वी. के सिंह , सी. के. बलूनी, राजीव थपलियाल, वाणी भूषण, श्रीमती पूजा रावत, एवं अन्य अध्यापकों द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिये गये। इस कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के सी.ओ. नरेंन्द्र धीमान, सूरज कुमार, मोटिवेटर श्रीमती अंजू रावत उपस्थित रहे।