लालढांग में ” सरकार जनता के द्वार ” | जानिये कब| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग में सरकार जनता के द्वार पहुंच रही है। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी-2023 को लालढांग स्थित इंटर काॅलेज में कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उप-जिलाधिकारी हरिद्वार पूरण सिंह राणा के हस्तारक्षयुक्त जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कैंप में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी जायेंगी। संभव हो तो कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया जायेगा। अपील की गयी है कि कैंप में अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठायें। विभिन्न विभागों के अधिकाररियों को कैंप में शिरकत करने के आदेश दिये गये हैं।