Laldhang @ स्वामी जी ने किया सड़क का शिलान्यास| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र मेें इंटरलाॅकिंग सड़क बनने की उम्मीदों को पंख लगे हैं। इस सड़क का शिलान्यास हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस इंटरलाॅकिंग सड़क का विधिवत शिलान्यास कर दिया है। इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
लालढांग में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वानंद ने सड़का शिलान्यास किया है। यह सड़क जिला पंचायत सदस्य गैंडीखाता. की तरफ से बनायी जा रही है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल, जिला मंत्री आलोक द्विवेदी सुरेंद्र रावत ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी पूर्व प्रधान जगपाल यादराम संतराम महानंद राजवीर विनय कुमार सुनील सैनी सीमा देवी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।