” दे दनादन बीपीएल 2023 ” @ आदर्श क्लब देवीखेत पंहुचा फाइनल में। जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
बमोली प्रीमियर लीग अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। रोमांच व दर्शकों की उत्सुकता के बीच सेमीफाइनल के महा मुकाबले में आदर्श क्लब देवीखेत ने फ्रेंड क्लब नकुर्ची को 92 रनों से शिकस्त दी। मैच का शुभारम्भ कांग्रेस युवा विधानसभा यमकेश्वर अध्यक्ष हिमांशु रावत ने फीता काटकर किया।
आदर्श क्लब देवीखेत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसको उनके बल्लेबाजों ने सही साबित किया। 12 ओवरों मे ताबड़तोड़ 3 विकेटों के नुकसान पर 176 रनों का लक्ष्य फ्रेंड क्लब नकुर्ची के सामने रखा। लेकिन विपक्षी टीम मात्र 83 रनों पर ढेर हो गयी।
मैच सारांश-देवीखेत- 12 ओवर-175ध्3
देवीखेत से मोंटी-82 रन, आशीष-28 विवेक-49’ ने रन का योगदान दिया।
नकुर्ची से प्रदीप ने 2 विकेट और संदीप ने 1 विकेट झटका।
फ्रेंड क्लब नकुर्ची 83 रन ही बना स्की।
नकुर्ची से प्रदीप ने 13 रन, संदीप ने 23 और तीरथ ने 24 रन का योगदान दिया।
देवीखेत से गोलू ने बीपीएल की पहली हैट्रिक लेते हुए 4 विकेट झटके साथ ही लकी ने 2 और मिलान ने 1 विकेट झटका।
नतीजा- देवीखेत 92 रन से विजयी।
मैन ऑफ द मैच – मोंटी – 82 रन (6s-8, 4s-6
इससे पहले दिन का प्रथम मुकाबला, सेमीफाइनल के रूप मे फ्रेंड क्लब नकुर्ची व मासूम क्लब देवपुरी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड क्लब ने मासूम क्लब को जीत के लिए, 132 रनों का लक्ष्य दिया। प्रदीप ने 44 व अनमोल ने 33 रनों का योगदान दिया। अंकित ने 3 व मुकेश और हिमांशु ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। जवाब मंे बल्लेबाजी करने उतरी मासूम क्लब 118 ही बना सकी। हिमांशु ने 46 रनों का योगदान दिया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैन ऑफ द मैच का का पुरुस्कार प्रदीप ने प्राप्त किया।