गिंदी कौथिग @ यहां मनियारस्यूं पट्टी के सिर बंधा जीत का सेहरा| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस जगमोहन डांगी की report
गढ़वाल की संस्कृति में रचा-बसा गेंद इस बार भी यादों के झरोखों में अमिट छाप छोड़ गया है। इस क्रम में सांगुड़ा भुवनेश्वरी का ऐतिहासिक गेंद मेला में इस बार प्रतियोगिता में मनियारस्यू पट्टी ने जीता। कौथिगेरों की भारी भीड़ के बीच लोक-संस्कृति के सभी रंग भी एकसार हुये। कौथिगेर लोक गीतों व लोक नृत्य के गवाह भी बने।
मेले में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल और ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा एवं कलजीखाल ब्लाक प्रमुख बीना राणा भी विशेष अतिथि उपस्थित रहे। पौड़ी गढ़वाल के बिलखेत स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर संगुड़ा में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पौराणिक इतिहासिक गेंद मेला आयोजन हुआ कोविड् कॉल के बाद पहली बार गेंद मेला विशाल एवं भव्य आयोजन हुआ। मानों आयोजन स्थल पर तिल रखने भर तक की जगह नहीं रही। इस ऐतिहासिक समय के साक्षी बनने आसपास गांवों से स्थानीय एवं प्रवासी भारी संख्या में मेले में पहुंचे।
वही इस बार मेले में भारी संख्या ने पहली बार अतिथियों को भी एक मंच बड़ी तादात में देखा गया। मेले में उपस्थित मंच पर अतिथियों के स्वागत में सतपुली की नारद गंगा कीर्तन मंडली द्वारा झूमेलो से स्वागत किया। मेला का शुभारंभ मंच पर अतिथियों ने दर्शको को गेंद दिखाकर की गई। इस वर्ष गेंद गड़ीगांव (कठूड) श्री अर्जुन सिंह गुसाईं लाई गई लंगूर पट्टी और मनियारस्यू पट्टी के ग्रामीण निशान के साथ ढोल दमाऊ के साथ थिरकते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा थाडिया, चैपला,झुमेलो प्रतियोगिता भी आयोजन की गई
जिसमें नारद गंगा कीर्तन मंडली सतपुली ,महिला मंगल दल दैशाण, महिला मंगल दल पंचाली एवं धारी ने प्रतिभाग किया वही प्रतियोगिता में नारद गंगा कीर्तन मंडली विजेता रही। वही गेंद मेला प्रतियोगिता में इस बार मनियारस्यू पट्टी ने गेंद पर कब्जा किया। बड़े समय बाद गेंद इस बार मनियारस्यू ने जीती अधिकतर गेंद लंगूर पट्टी का ही कब्जा रहता था गेंद मेला प्रतियोगिता सतपुली थाना अध्यक्ष लाखन सिंह एवं नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री की मौजूदगी में राजस्व एवं रेगुलर पुलिस टीम के नेतृत्व में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इस अवसर मेले में इस वर्ष खिचड़ी प्रसाद का भंडारा सकानी छोटी के लक्षमण सिंह नेगी द्वारा दिया गया गेंद मेले हमेशा ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले विधायक राजकुमार पोरी पहली बार विधायक बनाकर मुख्यातिथि तौर पहुंचे मेले पहुंचे उन्होंने बताया मंदिर विकास एवं श्रद्धालुओ के हित में मंदिर समिति एवं गेंद मेला समिति का उन्हे जो भी आदेश करेगी उसको हर हाल पूरा किया जाएगा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा कहां यह स्थानीय मेला हमारी पौराणिक संस्कृति को दर्शाती है। इन्हे विरासत के रूप में धरोहर के रूप में सजोए रखना है। इसको सजोने का दायित्व हम सबका है। इस असवर ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल श्रीमती मीना राणा ने सभी उपस्थित मातृशक्ति का मकर सक्रांति पर्व पर अभिनंदन और आभार प्रकट किया
उन्होंने कहां मेला खेला मातृशक्ति हमेशा ही अधिक भागीदारी निभाती आई है। और उन्होंने कहा कि उनके स्तर का मंदिर विकास के लिए जो भी आदेश होगा उसको अमल में लाया जाएगा इस अवसर पर हंस फाउंडेशन चमोलीसैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम सिंह रावत पूजा सेवा समिति के सचिव कैलाश थलेडी,समाजसेवी आप नेता प्रदेश उपाध्यक्ष दिगमोहन नेगी मां भुवनेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नेत्र बल्लभ नैथानी,पूर्व सचिव गोकुल सिंह नेगी, पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान प्रेम सिंह नेगी,वरिष्ठ संरक्षक विद्यादत्त नैथानी, प्रकाश काला,गौरव पसबोला, पीठाधीस प्रसाद सैलवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी,गोविंद सिंह रावत,कनिष्ट प्रमुख कल्जीखाल अर्जूज सिंह पटवाल,पूर्व प्रधान चमोली सैन अर्जुन सिंह रावत,उपस्थित सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता का गेंद मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी अभिनंदन एवं धन्यवाद किया वही मंच संचालन डॉक्टर गिरीश चंद्र नैथानी एवं मनोज नैथानी ने किया।